लेखक अपने सम्मुख कौन-सा भेद बनाए रखता है ?
  • कौन-सी रचना अच्छी है और कौन-सी नहीं
  • कौन-सी रचना समाज के लिए उपयोगी है
  • कौन-सी रचना भीतरी प्रेरणा का फल हे और कौन-सी बाहरी दबाव का
  • किस रचना को लोग पसंद करेंगे
किस रचना को लोग पसंद करेंगेकैसे लोग बाहरी दबाव के बिना नहीं लिख सकते ?
  • जो आलसी होते हैं
  • जो लाचार होते हैं
  • जो चापलूस होते हैं
  • जो दूसरों की नकल करते हैं
लेखक ने हिरोशिमा पर कविता लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?
  • अखबार में छपे लेखों से
  • अपने मित्रों से
  • अपनी पत्नी से।
  • हिरोशिमा की यात्रा के समय एक पत्थर पर उभरी मानव छाया से
अनुभूति के स्तर पर विवशता को लेखक ने क्या कहा
  • बौद्धिक स्तर से आगे की बात
  • बौद्धिक स्तर से पीछे की बात
  • बौद्धिक स्तर की बात
  • व्यवहार की बात
अनुभव और अनुभूति में क्या अंतर है ?
  • अनुभव आवश्यक है, अनुभूति नहीं
  • दोनों में कोई समानता नहीं है
  • अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़ है
  • अनुभव अनुभूति से गहरा होता है
अनुभूति किसके सहारे सत्य को आत्मघात कर लेते हैं ?
  • अनुभव के
  • संवेदना के
  • कल्पना के
  • संवेदना व कल्पना के
कवि ने हिरोशिमा कविता कब लिखी ?
  • भारत लौटकर
  • रेलगाड़ी में बैठे-बैठे
  • जापान में
  • a और b कथन सत्य हैं
'मैं क्यों लिखता हूँ' पाठ के लेखक कौन हैं ?
  • हरिवंशराय बच्चन
  • शमशेर बहादुर सिंह
  • सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
  • मुंशी प्रेमचंद
लेखक क्यों लिखता है ?
  • बाहरी दबाव के कारण
  • भीतरी विवशता के कारण
  • 'a' और 'b' दोनों कथन सत्य हैं
  • कोई भी कथन सत्य नहीं है
लेखक ने 'मैं क्यों लिखता हूँ' पाठ में किस देश की यात्रा का वर्णन किया है ?
  • जापान
  • चीन
  • रूस
  • अमेरिका
लेखक को दूसरों की पीड़ा का प्रत्यक्ष अनुभव कब हुआ ?
  • स्वयं कष्ट भोग कर
  • हिरोशिमा में आहत लोगों को देखकर
  • लोगों की जुबानी सुनकर
  • पत्र-पत्रिका में पढ़कर
प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा कौन लेखन में मदद करता है ?
  • अनुभूति
  • उनकी पत्नी
  • उनकी मेहनत
  • उनका समय नियोजन
हिरोशिमा पर लिखी कविता कैसी कविता थी ?
  • बाह्य दबाव का परिणाम
  • अंतः दबाव का परिणाम
  • अंतः व बाह्य दबाव का परिणाम
  • इनमें से कोई नहीं
हिरोशिमा पर अणु बम कब डाला गया था ?
  • 6 अगस्त, 1945 को
  • 9 अगस्त, 1947 को
  • 9 अगस्त, 1942 को
  • हिरोशिमा पर अणु बम डाला ही नहीं गया
मैं क्यों लिखता हूँ ? इस प्रश्न का लेखक से किस प्रकार का सम्बंध रखता है ?
  • यह प्रश्न लेखक के आंतरिक जीवन के स्तर से संबंध रखता है
  • यह प्रश्न लेखक के बाह्य जीवन से सम्बंध रखता
  • यह प्रश्न लेखक की योग्यता से संबंध रखता है
  • यह प्रश्न लेखक के सामाजिक स्तर से संबंध रखता
लेखक अपने भीतर की विवशता को कब पहचानता
  • पढ़कर
  • लिखकर
  • व्यवहार में लाकर
  • सुनकर
लेखकों के सामने कौन-विवशता रहती है ?
  • प्रकाशक के तगाजे
  • संपादकों का आग्रह
  • आर्थिक आवश्यकता
  • उपर्युक्त सभी
सभी लेखक कृतिकार क्यों नही होते ?
  • कृतिकार वही है जो अपनी कृति से समाज को कुछ
  • कृतिकार होने और लेखन कार्य में बहुत अंतर है
  • कृतिकार विद्वान ही हो सकता है ।
  • कृतिकार बनने के लिए दूसरों की रचनाओं (कृति) को पढ़ना पड़ता है
लेखक के किस विषय के विद्यार्थी रहे हैं ?
  • कला
  • साहित्य
  • विज्ञान
  • चिकित्सा शास्त्र
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0