प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?
  • आदर्श व्यक्ति को
  • शुद्ध आदर्शो के प्रयोग को
  • शुद्ध आदर्शों के साथ व्यवहारिकता के प्रयोग करने वाले को
  • आदर्शो के प्रयोग को
टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?
  • दो लोगों को
  • चार लोगों को
  • तीन लोगों को
  • सात लोगों को
जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?
  • वे सपीडी इंजन में काम करते हैं
  • बहुत तेज़ चलते हैं
  • उनका दिमाग बहुत तेज़ गति से चलता है
  • तेज़ चलते हैं
जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?
  • चा - नो -यू
  • मा - नो -यू
  • रा - नो -यू
  • नो -यू
समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?
  • व्यवहारवादी लोगों ने
  • आदर्शवादी लोगों ने
  • रहसयवादी लोगों ने
  • लोगों ने
हमेशा सजग कौन रहता है ?
  • संतरी
  • सिपाही
  • व्यवहारवादी
  • आदर्शवादी
सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?
  • पारे की
  • चांदी की
  • ताम्बे की
  • पीतल की
शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?
  • नेताओ का
  • रहसयवादी लोगो का
  • आदर्शवादी लोगो का
  • अच्छा
लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?
  • पहाड़ो के कारण
  • शांत वातावरण के कारण
  • सुनने की मशीन के कारण
  • कोई नहीं
लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?
  • उसका बॉस
  • उसका भाई
  • उसका दोस्त
  • उसका अंकल
लेखक के अनुसार कुछ लोग गाँधी जी को क्या कहते हैं ?
  • गांधीवादी
  • प्रैक्टिकल आईडियलिस्ट
  • राष्ट्रपिता
  • आईडियलिस्ट
पतझर में टूटी पत्तिओं में दो प्रसंगो के माध्यम से लेखक ने किस बात की प्रेरणा दी है ?
  • सक्रिय नागरिक बनने की
  • जागरूक रहने की
  • अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की
  • जागरूक रहने की
केलेकर ने हिंदी के अलावा और किन भाषाओं में लिखा ?
  • कोंकणी और मराठी
  • कोंकणी और गुजराती
  • कोंकणी और तेलगू
  • तेलगू और गुजराती
छात्र जीवन में केलेकर का झुकाव किस ओर था ?
  • गोवा मुक्ति आंदोलन में
  • भारत मुक्ति आंदोलन में
  • हरित क्रान्ति में
  • कोई नहीं
केलेकर का जन्म कब हुआ?
  • ७ मार्च १९२५ को
  • ४ मार्च १९२६ को
  • ५ मार्च १९७८ को
  • कोई नहीं
व्यवहारवाद के क्या दुष्परिणाम होते हैं?
  • वे दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं
  • वे दूसरों के प्रति सजग नहीं होते हैं
  • उनका जीवन काफी धीमा होता है
  • इनमें से कोई नहीं
शुद्ध सोना किसका प्रतीक है?
  • व्यवहारवादी
  • आदर्श
  • लाभ
  • इनमें से कोई नहीं
चाय पीने के बाद लेखक ने स्वयं में क्या परिवर्तन महसूस किया?
  • उसके दिमाग की रफ्तार तेज होती जा रही है
  • वह उड़ रहा है
  • उसके दिमाग की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है
  • उसमें खुशहाली छा गयी है
जापानी में चाय पीने की विधि को क्या कहते हैं?
  • चा-नो-यू
  • चा-वो-यू
  • चा-सो-यू
  • चा-रो-यू
पाठ के संदर्भ में शुद्ध आदर्श क्या है?
  • जिसमें व्यावहारिकता का स्थान न हो
  • जिसमें आइडिया का स्थान न हो
  • जिसमें न्यूरॉन का स्थान न हो
  • इनमें से कोई नहीं
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0