बच्चों का वेग किसकी तरह लचीला है ?
  • फूल की तरह
  • रबड़ की तरह
  • डाल की तरह
  • घास की तरह
आलोक धन्वा को कौनसा सम्मान मिला था ?
  • ज्ञानपीठ
  • मंगलाप्रसाद
  • भारत-भारती
  • पहल
आलोक धन्वा ने अध्ययन-मंडलियों का संचालन कहाँ किया था ?
  • जामनपुर
  • जगदीशपुर
  • जमशेदपुर
  • जगदालपुर
बच्चों को पतंग उड़ाते हुए छतों के किनारे से कौन बचाता है ?
  • माता
  • पिता
  • ईश्वर
  • रोमांचित शरीर का संगीत
पतंगों की ऊँचाइयाँ बच्चों को कैसे थाम लेती हैं ?
  • एक धागे के सहारे
  • एक तिनके के सहारे
  • एक बूँद के सहारे
  • एक पेड़ के सहारे
पाठ में प्रयुक्त 'रंध्रों' शब्द का क्या अर्थ है ?
  • सुराखों
  • छिद्रों
  • रंगों
  • (क) और (ख) दोनों
छत से गिरने और बच जाने के बाद बच्चे क्या बन जाते हैं ?
  • डरपोक
  • निडर
  • सहनशील
  • ईर्ष्यालु
'पतंगों के साथ-साथ वे भी उड़ रहे हैं' प्रस्तुत पंक्ति का क्या आशय है ?
  • स्वप्न देखना
  • पतंग उड़ाना
  • आकाश छू लेने का अहसास होना
  • उड़न भरना
प्रस्तुत कविता के अनुसार चमकीली साइकिल किसकी है ?
  • बसंत की
  • शरद की
  • ग्रीष्म की
  • हेमंत की
बच्चे किनके साथ उड़ रहें हैं ?
  • पक्षियों के
  • पतंगों के
  • बादलों के
  • वायुयानों के
बच्चे निडर होकर किसके सामने आते हैं ?
  • चाँद के
  • सुनहरे सूर्य के
  • पतंग के
  • पक्षियों के
'आकाश को मुलायम बनाने' से क्या आशय है ?
  • बादल छा जाना
  • वर्षा होना
  • स्वच्छ,सहज
  • आँधी आना
कविता के अनुसार पृथ्वी किनके बैचैन पैरों के पास घुमती दिखाई देती है ?
  • खरगोश के
  • तितलियों के
  • बच्चों के
  • वीरों के
पतंग उड़ाने वाले बच्चे दिशाओं को किसके समान बजाते हैं ?
  • बाँसुरी के समान
  • वीणा के समान
  • मृदंग के समान
  • ढोलक के समान
कौनसी ऋतु आकाश को मुलायम बना देती है ?
  • ग्रीष्म ऋतु
  • बसंत ऋतु
  • वर्षा ऋतु
  • शरद ऋतु
'पतंग' कविता में 'चमकीले विशेषण' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
  • शरद के लिए
  • पतंगों के लिए
  • इशारों के लिए
  • बच्चों के लिए
पतंग उड़ाते हुए बच्चे किसके सहारे स्वयं भी उड़ते से प्रतीत हो रहे हैं ?
  • शक्ति के
  • साहस के
  • रंध्रो के
  • कल्पना के
'पतंग' कविता में लाल सवेरे को कैसा कहा गया है ?
  • चमकीला
  • उजाला
  • खरगोश की आँखों जैसा
  • कपास जैसा
प्रस्तुत कविता के अनुसार बांस की पतली कमानी क्या है ?
  • बाँसुरी
  • छड़ी
  • पतंग
  • इनमें से कोई नहीं
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0