'चिड़िया की बच्ची' पाठ के लेखक कौन है?
  • प्रयाग शुक्ल
  • बालकृष्ण शर्मा नवीन
  • भवानी प्रसाद मिश्र
  • जैनेंद्र कुमार
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है-
  • गरमी कम हो जाती है
  • हवा चलने लगती है
  • आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
  • और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
  • वह वहाँ खूब गाए
  • वह पेड़ों पर झूमे
  • वह वहीं रह जाए
  • वह वहाँ से भाग जाए।
माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
  • सोने के पिंजरे का
  • पेड़ की डालियों का
  • घोंसले का
  • अपने धन/दौलत का
बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?
  • ज़मीन पर
  • फव्वारे पर
  • गुलाब की टहनी पर
  • टीले के पास
चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
  • लाल
  • पीली
  • हरी
  • काली
माधवदास के पास समय-
  • कम है
  • काफ़ी है
  • नहीं है
  • इनमें से कोई नहीं
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-
  • गरमी कम हो जाती है
  • लू चलने लगती है
  • आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
  • क और ग दोनों
माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?
  • घर में
  • कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर
  • झूले पर
  • उपर्युक्त सभी
माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?
  • बगीचे की रखवाली करने
  • अपने मित्रों को बुलाने
  • प्राकृतिक सौंदर्य देखने
  • रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए
गद्यांश और उसके लेखक का नाम विकल्पों में से बताएँ-
  • चिड़िया-विजेंद्र कुमार
  • नन्ही चिड़िया-शैलेंद्र कुमार
  • चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार
  • नन्ही चिड़िया-कमलेश कुमार
'विनोद-चर्चा' का अभिप्राय क्या है?
  • खेल-कूद के साथ
  • दुख और पीड़ा के साथ
  • हँसी-मजाक के साथ
  • एकांकी जीवन की चर्चा
चिड़िया कहाँ आ बैठी थी?
  • पीपल के पेड़ पर
  • कदंब के पेड़ पर
  • नीम की डाली पर
  • गुलाब की डाली पर
चिड़िया की गरदन कैसी थी?
  • लाल
  • नीला
चिड़िया कर रही थी
  • पर हिला रही थी
  • कभी फुदकती थी
  • उपर्युक्त दोनों
  • गा रही थी
किस बात से पता चलता है चिड़िया बहुत खुश थी?
  • क्योंकि वह पंख हिला रही थी
  • क्योंकि वह फुदक रही थी
  • क्योंकि वह मीठी स्वर निकाल रही थी
  • उपर्युक्त सभी
“चिड़िया बहुत सुंदर थी' वाक्य में चिड़िया शब्द है।
  • जातिवाचक संज्ञा
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • उपर्युक्त सभी
'सेठ क्या होता है'-ये वाक्य कौन, किसे कह रहा है?
  • माधवदास चिड़िया से
  • चिड़िया सेठ से
  • चिड़िया स्वयं से
  • इनमें से कोई नहीं
चिड़िया स्वयं को कैसा बताती है?
  • समझदार
  • नासमझ
  • प्यारी
  • मूर्ख
क्या चिड़िया मालामाल होना चाहती थी?
  • हाँ
  • नहीं
  • थोड़ा बहुत
  • बाद में
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0