बच्चे का पार्क में क्या छूट गया?
  • गेंद
  • बॉल
  • जूते
  • टोपी
हाँफते-भागते बच्चों का झुंड कहाँ पहुँच गया?
  • घर
  • विद्यालय
  • मुरलीवाले के पास
  • आइसक्रीम वाले के पास
बच्चे क्या खरीदना चाह रहे थे?
  • बॉल
  • खिलौने मिठाईवाला
  • मुरली
  • मिठाई
अपने मकान में कौन बैठी थी?
  • दादी माँ
  • रोहिणी
  • पड़ोसिन
  • मुरलीवाले की पत्नी
मुरलीवाला किससे बातें कर रहा था?
  • चुन्नू-मुन्नू से
  • दादी से
  • रोहिणी से
  • पड़ोसिन से
रोहिणी किस बात पर सोच में पड़ गई थी?
  • बच्चों से प्यार भरी बातें करने पर
  • सस्ता सामान बेचने पर
  • मोल-भाव करने पर
  • बच्चों को बहलाने पर
फिर वह सौदा भी कैसा बेचता है! वाक्य का भेद है
  • आदेश सूचक
  • संकेत सूचक
  • विस्मयादि बोधक
  • इच्छा सूचक
उपरोक्त गद्यांश के रचयिता कौन हैं?
  • विनीता पाण्डेय
  • प्रयाग शुक्ल
  • भगवती प्रसाद वाजपेयी
  • यतीश अग्रवाल
'समय की गति! विधाता की लीला' यह कथन किसका है?
  • दादी का
  • रोहिणी का
  • मिठाईवाले का
  • विजय बाबू का
'प्राण निकाले नहीं निकले' इस कथन का अभिप्राय क्या है?
  • मरने की चाहत
  • मरने पर भी न मरा
  • पत्नी और बच्चे के बिना मृत्यु चाहकर भी मर न पाया
  • उद्देश्यविहीन जीवन
मिठाईवाले को किस चीज़ की कमी न थी?
  • संतोष की
  • धन की
  • प्रेम की
  • सुख-शांति की
मिठाईवाला बच्चों की झलक में क्या पाता है?
  • ईश्वर की
  • मित्र की
  • अपने बच्चों की झलक
  • उपर्युक्त सभी
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0