कोवल इस कविता में क्या कार्य कर रही है?
  • स्वतंत्रता के संघर्ष के लिए प्रेरणा प्रदान करने का
  • अपने पंचम स्वर से लोगों को प्रसन्नता प्रदान करने का
  • लोगों को पीड़ा पहुँचाने का
  • लोगों को नींद से जगाने का
कवि ने जंजीरों को क्या कहा है?
  • परेशानी की वस्तु
  • गहना
  • शीतलता प्रदान करने वाली वस्तु
  • एक हथियार
कवि ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना
  • दुर्गा के
  • सरस्वती के
  • लक्ष्मी के
  • भारत माता के
कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना किस रंग से की
  • काले
  • पीले
  • लाल
  • हरे
मोहन के व्रत पर' यहाँ भोजन का क्या आशय
  • कृष्ण
  • मोहित करने वाला
  • मोहनदास करमचंद गाँधी
  • कवि
'मूदुल वैभव की रखवाली-सी कोकिल बोलो तो' पंक्ति में निहित अलंकार बताइए।
  • यमक
  • श्लेष
  • रूपक
  • उपमा
'इस काले संकट-सागर पर' इस पंक्ति में निहित अलंकार बताइए
  • वमक
  • रूपक
  • कोयल
  • उत्प्रेक्षा
'जाली' का क्या अर्थ है
  • भौरा
  • झरोखा
  • कोयल
  • सखी
कैदी और कोकिला में कवि की भाषा कैसी है।
  • संस्कृतनिष्ठ
  • बोलचाल की खड़ी बोली
  • अवधी भाषा का प्रयोग
  • परम्परागत भाषा
कैदी और कोकिला कविता में अपनी बात कहने के लिए कवि ने किसको माध्यम बनाया है?
  • जेल को
  • ब्रिटिश सरकार को
  • कोयल को
  • स्वतंत्रता सेनानियों को
माखनलाल जी की कविताओं में किस स्वर की प्रमुखता है।
  • ईशभक्ति
  • शृंगार
  • देशभक्ति
  • हास्य
'माखनलाल चतुर्वेदी' जी को किन-किन पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया?
  • ज्ञानपीठ एवं पद्मश्री
  • साहित्य वाचस्पति एवं ज्ञानपीठ
  • पद्मभूषण एवं ज्ञानपीट
  • पदभूषण एवं साहित्य अकादमी
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना 'माखनलाल चतुर्वेदी' जी की नहीं है?
  • हिम किरीटानी
  • लहर
  • हिम तरंगिनी
  • वेणी लो गुंजे धरा उनकी
माखनलाल चतुर्वेदी जी ने किस पत्रिका का संपादन किया?
  • सरस्वती
  • वीणा
  • प्रभा
  • तारिका
माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म कब और कहाँ
  • मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के दाबई गाँव में सन् 1889 में
  • वाराणसी के लमही गाँव में सन् 1886 में
  • जबलपुर जिले के सौहाना गाँव में सन् 1889 में
  • सरगुजा जिले के विरमिटी नामक स्थान पर सन् 1910 में
कवि ने गहना किसे कहा है?
  • अपने पांव में पड़ी जंजीरों को
  • वस्त्राभूषणों को
  • ब्रिटिश राज को
  • काले पानी की जेल को
कोल्हू की चर्रक-यूँ की आवाज कवि के लिए क्या है?
  • परेशान करने वाली यात
  • आनंद की बात
  • जीवन की तान
  • मधुर संगीत
कवि अपने गीत कहाँ लिखता है?
  • कागज पर
  • मिट्टी पर
  • जेल की दीवारों पर
  • अपने वस्त्रों पर
कोवल किसके बीज बो रही है?
  • विद्रोह के
  • प्यार के
  • नफरत के
  • वैभव के
कवि मोट खींचकर क्या करता है?
  • पानी निकालता है
  • ब्रिटिश सरकार की जकड़ निकालता है
  • कोल्हू चलाकर तेल निकालता है
  • 'ख' और 'ग' कथन सत्य हैं
0 h : 0 m : 1 s

Answered Not Answered Not Visited Correct : 0 Incorrect : 0